रामगंगा के किनारे बसा मासी (तल्ला गेवाड़ )एक खूबसूरत घाटी है। मासी , चौखुटिया से 13 किमी० की दूरी पर स्तिथ है। मासी , भूमिया देव के मंदिर और सोमनाथ मेले के लिए प्रसिद्ध है।
20 अक्टूबर 2019 को मासी में डॉ० कपिल गौर द्वारा हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। हाफ मैराथन में लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मैराथन में महान पर्यावरणविद जगत सिंह चौधरी ‘जंगली’ और एवरेस्ट विजेता शीतल राज आदि मौजूद रहे। हाफ मैराथन की कुछ तस्वीरें -
No comments:
Post a Comment